Mumbai: बाटा शोरूम के बेसमेंट में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई के चेंबूर इलाके में मंगलवार सुबह बाटा के एक शोरूम में भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये आग शोरूम के बेसमेंट में लगी हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

मुंबई के चेंबूर इलाके में मंगलवार सुबह बाटा के एक शोरूम में भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये आग शोरूम के बेसमेंट में लगी हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, शिवाशीष कॉम्प्लेक्स में बाटा शोरूम के बेसमेंट में आग लगने से इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच राहत की खबर ये रही कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली हैं।

फिलहाल आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चला हैं। प्रशासन इसको लेकर आगे की जांच में जुटी हुई है। साथ ही शोरूम में आग लगने से हुए नुकसान को लेकर भी अभी कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं। इस हादसे को लेकर जांच पड़ताल की जा रही हैं।

calender
15 November 2022, 10:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो