एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को होने वाले अयोध्या दौरे को टालने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उन्होंने महाराष्ट्र सैनिकों को भी बुलाया है।
दरअसल, बीजेपी सांसद समेत कई यूपी के नेता राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध कर रहे थे। वहीं अब विवादों के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद ही अपना अयोध्या दौरा स्थगित किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर विस्तार से बात करने के लिए महाराष्ट्र सैनिकों को रविवार 22 मई को पुणे के गणेश क्रिड़ा कला केंद्र में सुबह 10 बजे इकट्ठा होने को कहा है।
बता दें कि राज ठाकरे के 5 जून को होने वाले अयोध्या दौरे को लेकर मनसैनिकों ने तैयारी भी शुरू कर दी थी। हालांकि इस पर सियासत भी जमकर गरमाई थी। भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह और उत्तर प्रदेश के कई नेता उनके दौरे का जमकर विरोध कर रहे थे।
खबर हैं कि राज ठाकरे के पैर में चोट लगी है, जो कि गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में वह डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही अपने राजनीतिक दौरे तय करेंगे। First Updated : Friday, 20 May 2022