‘नबन्ना मार्च’ : पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार, हावड़ा में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘नबन्ना मार्च’ के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चार कार्यकर्ताओं को पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के चारों कार्यकर्ताओं को पानागढ़ स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

कोलकात्ता: पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘नबन्ना मार्च’ के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चार कार्यकर्ताओं को पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के चारों कार्यकर्ताओं को पानागढ़ स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनका आरोप है कि पुलिस हर ट्रेन स्टेशन में घुसकर चुनिंदा बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ही गिरफ्तार कर रही है. 'नबन्ना मार्च' के लिए कोलकाता के लिए रवाना होते ही रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। राज्य पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया है।

नबन्ना तक विरोध मार्च के बारे में सब कुछ

टीएमसी सरकार की कथित भ्रष्ट प्रथाओं के विरोध में भजपा पार्टी के 'नबन्ना अभियान' (सचिवालय तक मार्च) में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल से भाजपा समर्थक मंगलवार सुबह कोलकाता और पड़ोसी हावड़ा पहुंचने लगे। मार्च के लिए कोलकत्ता और हावड़ा के विभिन्न हिस्सों से अपनी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को लाने के लिए भाजपा ने कई ट्रेनें - तीन उत्तर बंगाल से और चार दक्षिण बंगाल से - किराए पर ली हैं।

पुलिस ने कहा कि भाजपा के 'नबन्ना अभियान' के मद्देनजर शहर के कई प्रमुख हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दूसरे हुगली पुल पर भी बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जो महानगर को नबन्ना से जोड़ता है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के उत्तरी कोलकाता से जुलूस का नेतृत्व करने की उम्मीद है, जबकि विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी संतरागाछी क्षेत्र से रैली का हिस्सा होंगे।

calender
13 September 2022, 11:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो