NagalandElections2023: दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेता नेफ्यू रियो की उपस्थिति में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कोहिमा पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहा कि मुझे आज यहां उपस्थित होकर

calender

नागालैंड। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेता नेफ्यू रियो की उपस्थिति में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कोहिमा पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहा कि मुझे आज यहां उपस्थित होकर और आप सभी लोगों को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है। नागालैण्ड की ही वह पवित्र भूमि थी जहाँ नेता जी ने सर्वप्रथम आजाद हिन्द सरकार की स्थापना की थी। 

इस क्षेत्र ने स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के दौरान एक महान भूमिका निभाई। यहां के लोग भविष्य में भी एक स्थिर और मजबूत सरकार चाहते हैं और हम इसके  लिए और नागालैंड के विकास के लिए काम करेंगे। नागालैंड में पिछली सरकारें टारगेट-किलिंग, नाकाबंदी और हिंसा के लिए जानी जाती थीं। लेकिन अब नागालैंड में स्थिर सरकार होने से यहां शांति, समृद्धि और विकास हुआ है। चीजें पूरी तरह से बदल दी गई हैं। चुनाव और वोटिंग बहुत मामूली आधारों पर तय करने के लिए नहीं है। इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए बहुत गंभीर विचार-विमर्श की जरूरत है कि सत्ता की बागडोर किसे संभालनी चाहिए। First Updated : Tuesday, 14 February 2023