Lulu Mall में अदा की गई नमाज, वीडियो वायरल होने पर भड़के हिंदू संगठन

उत्तर भारत का सबसे बड़ा लुलु मॉल (Lulu Mall) सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इस मॉल का लखनऊ में बड़े जोर-शोर से उद्धाटन किया गया था। वहीं इसके कुछ समय बाद ही ये मॉल विवादों में घिर गया है। बता दें कि लुलु मॉल में नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

उत्तर भारत का सबसे बड़ा लुलु मॉल (Lulu Mall) सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इस मॉल का लखनऊ में बड़े जोर-शोर से उद्धाटन किया गया था। वहीं इसके कुछ समय बाद ही ये मॉल विवादों में घिर गया है।बता दें कि लुलु मॉल में नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, वायरल वीडियो में लुलु मॉल के भीतर 7 से 8 मुस्लिम युवक जमीन पर बैठकर नमाज अदा कर रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठन के लोग भड़क गए है। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर किसी मॉल के अंदर धार्मिक गतिविधियों की कोई कैसे इजाज़त दे सकता है।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मॉल के अंदर फिर से नमाज पढ़ी जाती है तो फिर वो विवश होकर सुंदरकांड का पाठ करेंगे।

calender
14 July 2022, 04:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो