Lulu Mall में अदा की गई नमाज, वीडियो वायरल होने पर भड़के हिंदू संगठन
उत्तर भारत का सबसे बड़ा लुलु मॉल (Lulu Mall) सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इस मॉल का लखनऊ में बड़े जोर-शोर से उद्धाटन किया गया था। वहीं इसके कुछ समय बाद ही ये मॉल विवादों में घिर गया है। बता दें कि लुलु मॉल में नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
उत्तर भारत का सबसे बड़ा लुलु मॉल (Lulu Mall) सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इस मॉल का लखनऊ में बड़े जोर-शोर से उद्धाटन किया गया था। वहीं इसके कुछ समय बाद ही ये मॉल विवादों में घिर गया है।बता दें कि लुलु मॉल में नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, वायरल वीडियो में लुलु मॉल के भीतर 7 से 8 मुस्लिम युवक जमीन पर बैठकर नमाज अदा कर रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठन के लोग भड़क गए है। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर किसी मॉल के अंदर धार्मिक गतिविधियों की कोई कैसे इजाज़त दे सकता है।
Namaz inside Lulu Mall, Lucknow .... even malls are not spared now 😭 pic.twitter.com/lES84Sqhuy
— Vikas (@VikasPronamo) July 13, 2022
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मॉल के अंदर फिर से नमाज पढ़ी जाती है तो फिर वो विवश होकर सुंदरकांड का पाठ करेंगे।