रूस-यूक्रेन संघर्ष में किसी भी पक्ष को परमाणु विकल्प नहीं अपनाना चाहिए : रक्षामंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अपने रूसी समकक्ष से टेलिफोनिक बातचीत की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने रूसी समकक्ष से बातचीत में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को संवाद और कूटनीति के माध्यम से समाधान निकालना चाहिए, परमाणु विकल्प पर विचार नहीं करना चाहिए।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अपने रूसी समकक्ष से टेलिफोनिक बातचीत की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने रूसी समकक्ष से बातचीत में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को संवाद और कूटनीति के माध्यम से समाधान निकालना चाहिए, परमाणु विकल्प पर विचार नहीं करना चाहिए।

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रूसी समकक्ष ने सिंह को जारी संघर्ष की मौजूदा हालात से अवगत कराया। सिंह ने बातचीत के दौरान सामाधान के लिए संवाद और कूटनीति का रास्ता अपनाने पर दोनों देशों को विचार करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि यह दौर संवाद से किसी भी समस्या का समाधान निकालने का है, परमाणु या अन्य रेडियोलॉजिकल हथियारों के विकल्पों के बारें में सोचने से पहले दोनों देशों को गंभीरता से सोचना चाहिए इसका उपयोग मानवता के मूलभत सिद्धांत के खिलाफ है।

गैरतलब है कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये दौर युद्ध का नहीं है। दोनों देशों के प्रमुखों को संवाद के जरिए इसका समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए।

calender
26 October 2022, 06:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो