बढ़ने लगी है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में सामने आए 1,590 नए मामले

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के 1,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जो 146 दिनों में सबसे ज्यादा है।

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश  में कोविड के 1,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जो 146 दिनों में सबसे ज्यादा है। आंकड़ों में आगे कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में नए कोविड संक्रमण के मामले 1,590 दर्ज किए गए, जबकि 910 लोग ठीक हुए। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्‍या बढ़कर 8,601 हो गई है।

राहत की बात ये है कि नए मामलों की तुलना में रिकवरी होने की संख्या काफी अच्‍छा है। फिलहाल देश में रिकवरी रेट 98.79% है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 910 मरीज ठीक हुए है। इसके साथ कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गई है। संक्रमण के रोजाना के मामलों की संख्‍या 1.33% है और साप्‍ताहिक दर 1.23% है। कोरोना के अब तक कुल 92.08 करोड़ टेस्‍ट किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 1,19,560 टेस्ट किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि अब तक टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

calender
25 March 2023, 01:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो