अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 के मिले 5 नए केस
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह(Andaman and Nicobar Islands) में बीते 24 घंटे में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस केंद्र-शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10,119 पर पहुंच गई है।
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह(Andaman and Nicobar Islands) में बीते 24 घंटे में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस केंद्र-शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10,119 पर पहुंच गई है।
अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सात मरीजों ने संक्रमण को मात दी, जिससे अंडमान एवं निकोबार में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,957 हो गई। खबर है कि द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 129 पर स्थिर है। वहीं केंद्र-शासित प्रदेश में एक दिन पहले कोविड-19 के छह नए मामले दर्ज किए गए थे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का ग्राफ देश में तेजी से बढ़ रहा है।वहीं अब केंद्र शासित प्रदेश में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि तेजी से स्पीड पकड़ता कोरोना वायरस लोगों के लिए चिंताजनक बना हुआ है।