नई दिल्ली: राहुल गांधी के बाद CPI(M) नेता सीताराम येचुरी से मिले सीएम नीतीश कुमार, बोले मिल रहे साकारात्मक संकेत
बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आगामी चुनाव के मद्देनजर इस दौरे का काफी अहम माना जा रहा है. सोमवार को राजधानी पहुंचे नीतीश कुमार ने विपक्ष के प्रमुख दलों के नेताओं के साथ मुलाकात की. उन्होंने सोमवार की शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर लगभग 1 घंटे की विस्तृत चर्चा की.
नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आगामी चुनाव के मद्देनजर इस दौरे का काफी अहम माना जा रहा है. सोमवार को राजधानी पहुंचे नीतीश कुमार ने विपक्ष के प्रमुख दलों के नेताओं के साथ मुलाकात की. उन्होंने सोमवार की शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) से मुलाकात कर लगभग 1 घंटे की विस्तृत चर्चा की.
आज नीतीश कुमार ने CPI(M) के प्रमुख सीताराम येचुरी से मुलाकात(CM Nitish Kumar met CPI(M) leader Sitaram Yachury) कर लम्बी चर्चा की. उन्होंने मुलाकात के बाद संवाददाताओं को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने अहम घोषणा करते हुए कहा कि विपक्ष एकजुट है, क्षेत्रिय दल, लेफ्ट दल और कांग्रेस सभी एक साथ आने के लिए तैयार हैं, जिसका आने वाले समय में बड़ा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने सीताराम येचुरी को पूराना मित्र बताया. मुलाकात के बाद सीताराम येचुरी बोले, हम नीतीश कुमार जी का स्वागत करते हैं. यह देश की राजनीति के लिए सकारात्मक संकेत है. विपक्षी दलों को मिलकर देश और संविधान को बचाना है.
उन्होंने प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के संबध में कहा कि उनके पास इस पद को लेकर कोई इच्छा नहीं, आगे नीतीश कुमार ने कहा कि उनका प्रयास विपक्ष को एकजुट करने का है. जिसके लिए वो आज दिल्ली आकर विपक्ष के नेताओं के साथ मुलाकात कर इस संबध में चर्चा कर रहें हैं. आपको बता दें कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगे.