केरल में NIA का बड़ा एक्शन, PFI के 56 ठिकानों पर मारी रेड
केरल में PFI के नेता दोबारा से किसी और नाम से इस संगठन को खोलने की तैयारी में थे। ये रेड उन लोगों पर पड़ी है जो पीएफआई में शामिल नहीं हैं।
NIA ने गुरूवार 29 दिसबंर को केरल में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 56 ठिकानों पर छापेमारी की है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई पीएफआई के दूसरे पायदान के नेताओं पर की है। बता दें कि केरल में PFI के नेता दोबारा से किसी और नाम से इस संगठन को खोलने की तैयारी में थे।
ये रेड उन लोगों पर पड़ी है जो पीएफआई में शामिल नहीं हैं। लेकिन उसके लिए काम करते हैं। आपको बता दें कि आज सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पीएफआई के 56 ठिकानों पर छापेमारी की है। केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया
केरल में 2006 में PFI का गठन हुआ
केरल में 2006 में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का गठन हुआ था। गठन के बाद इसने सन् 2009 में अपना एक राजनीतिक मोर्चा-सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी बना ली थी। आपको बता दें कि पीएफआई खुद को गौर-लाभकारी संस्था बताता है।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) मामले में केरल में 56 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी चल रही है। तस्वीरें एर्नाकुलम से हैं। pic.twitter.com/XCZrnSpK1h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2022
केरल में 5वीं बार पड़ी रेड
NIA ने सितंबर 2022 से अब तक केरल में पीएफआई के खिलाफ 5 बार रेड डाल चुका है। आपको बता दें कि करेल में PFI के देशभर में सबसे ज्यादा सदस्य हैं।
खबरे और भी हैं...