आजम खान के बेटे और पत्नी के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बाद अब उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए है।

calender

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बाद अब उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए है।

बता दें कि दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान की पत्नी और बेटे को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना था लेकिन दोनों ही अदालत में गैरहाजिर रहे। वहीं इस मामले में एक्शन लेते हुए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किए है। साथ ही अब इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 16 मई निर्धारित की गई है। इस तारीख से पहले आजम खान की पत्नी और बेटे को कोर्ट में पेश होना होगा नही तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

खबर हैं कि बुधवार को तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम ने कोर्ट में हाजिर न होने को लेकर माफीनामा पेश किया था लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया और कोर्ट ने सख्त एक्शन लेते हुए दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। First Updated : Wednesday, 11 May 2022