हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में बिजली ठप्प, 200 सड़के बंद
शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और किन्नौर में बर्फबारी से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बर्फबारी से प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 200 सड़कें बंद हो गई है। साथ ही 487 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए है। इस वजह से कई इलाकों में ब्लैकआउट छा गया है।
Snowfall: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जहां एक ओर पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे है, तो वहीं इस बर्फबारी से स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। दरअसल, हिमाचल में मौसम ने करवट ली है और इसके बाद यहां ठंड में इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं बर्फबारी की वजह से कई इलाकों में बिजली ठप्प हो गई है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बता दें कि शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और किन्नौर में बर्फबारी से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बर्फबारी से प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 200 सड़कें बंद हो गई है। साथ ही 487 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए है। इस वजह से कई इलाकों में ब्लैकआउट छा गया है।
हिमाचल की राजधानी शिमला में भी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। यहां ऊपरी शिमला के लिए बसों की आवाजाही बंद की गई है। वहीं छोटे वाहनों की आवाजाही भी बर्फबारी से फिसलन बढ़ने से प्रभावित हुई है। इससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है।
पहाड़ों पर ही रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों पर पड़ रहा है। कई इलाकों में बर्फीली हवाओं के चलते लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए है। वहीं राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है।