यूक्रेन युद्ध और उसके नतीजों पर NSA डोभाल ने अपने नीदरलैंड के विदेश नीति सलाहकार के साथ की चर्चा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को नई दिल्ली में डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के सुरक्षा और विदेश नीति सलाहकार जेफ्री वान लीउवेन से मुलाकात की

Janbhawana Times
Janbhawana Times

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को नई दिल्ली में डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के सुरक्षा और विदेश नीति सलाहकार जेफ्री वान लीउवेन से मुलाकात की। यूक्रेन की स्थिति सहित द्विपक्षीय मुद्दों और वैश्विक विकास की विस्तृत श्रृंखला पर दोनों शीर्ष सुरक्षा सलाहकारों ने गहन चर्चा की। बैठक में डोभाल और उनके डच समकक्ष ने अपने-अपने क्षेत्रों में हाल की भू-राजनीतिक घटनाओं पर चर्चा की।

दोनों अधिकारियों ने इन मुद्दों पर लगे रहने और नीतिगत वार्ता के माध्यम से अपने संपर्कों को आपसी हित के मुद्दों पर गहन करने के लिए भारत और नीदरलैंड के महत्व को रेखांकित किया। दोनों देशों ने चल रहे रक्षा, सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग का विस्तार करके दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने पर भी सहमति व्यक्त की। वे निकट संपर्क में रहने के लिए सहमत हुए। यूक्रेन युद्ध के चरम पर, प्रधान मंत्रीनरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की स्थिति पर अपने डच समकक्ष मार्क रूट से बात की थी।

उन्होंने डच प्रधानमंत्री को भारतीयों को बचाने के लिए किए गए निकासी और युद्ध प्रभावित देश को भारत की मानवीय राहत के बारे में जानकारी दी थी। बताते चले , भारत और नीदरलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना की इस साल 75वीं वर्षगांठ है। जिसके चलते राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद देश के राजा और रानी के निमंत्रण पर 4 से 7 अप्रैल तक नीदरलैंड की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।

Topics

calender
31 March 2022, 04:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो