पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी परिवार समेत देशवासियों ने दी श्रद्धाजंलि
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि आज देशभर मनाई जा रही है। गांधी परिवार व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली स्थिति इंदिरा गांधी की स्मृति स्थल पर पहुंच पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि आज देशभर मनाई जा रही है। गांधी परिवार व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली स्थिति इंदिरा गांधी की स्मृति स्थल पर पहुंच पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर लिखा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर मेरा नमन। कृषि हो, अर्थव्यवस्था हो या फिर सैन्य बल, भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में इंदिरा जी का योगदान अतुलनीय है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य कार्यकर्तोओं ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तेलंगाना में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए। राहुल गांधी ने इंदिरा को याद कर लिखा है कि दादी, आपका प्यार और संस्कार दोनों दिल में ले कर चल रहा हूं। जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसे बिखरने नहीं दूंगा।
Congress President Shri @kharge, CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi Ji & other senior members paid floral tributes on the 38th anniversary of the martyrdom of Indira Gandhi Ji at Shakti Sthal, New Delhi. pic.twitter.com/ZMeNGt8HK7
— Congress (@INCIndia) October 31, 2022