पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर अमित शाह ने कहा- 40 शहीदों के नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मंगलवार के दिन हरियाणा के दौरे पर पहुंचे। हरियाणा के करनाल में मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में पुलिस को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही अमित ने पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर नम आखों से शहीदों को श्रंद्धाजली भी दी।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मंगलवार के दिन हरियाणा के दौरे पर पहुंचे। हरियाणा के करनाल में मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में पुलिस को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही अमित ने पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर नम आखों से शहीदों को श्रंद्धाजली भी दी।

पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर अमित शाह ने कहा कि आज ही के दिन 2019 में पुलवामा में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे, जब तक भारत की रक्षा का इतिहास लिखा जाएगा तब तक इन शहीदों का नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। मैं शहीद जवानों को नम पूर्वक श्रद्धांजलि देता।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन को आज की जरूरतों और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पेश किया गया है। इस योजना के तहत कांस्टेबल से लेकर डीजीपी तक सभी को तकनीकी शिक्षा दी जाएगी ताकि इसका इस्तेमाल अपराधों को सुलझाने में किया जा सके।

calender
14 February 2023, 02:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो