मुझे वही लोग पप्पू बताते हैं जो मुझसे घबराए हुए हैं- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को अक्सर तमाम राजनीतिक दलों के राजनेता 'पप्पू' नाम से पुकारते है। राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस नाम से कोई आपत्ति नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, यह प्रोपेगेंडा कैंपेन का हिस्सा है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को अक्सर तमाम राजनीतिक दलों के राजनेता 'पप्पू' नाम से पुकारते है। राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस नाम से कोई आपत्ति नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, यह प्रोपेगेंडा कैंपेन का हिस्सा है।

राहुल गांधी ने 'द बॉम्बे जर्नी' को दिए एक इंटर्व्यू में कहा, राजनीति में एक-दूसरे को अलग-अलग नाम से बुलाना एक प्रचार अभियान का हिस्सा है। कांग्रेस नेता बोले, "जो लोग आज उन्हें पप्पू कहते हैं वो दरअसल अंदर से उनसे डरते हैं। वो नाखुश हैं। मुझे किसी भी नाम से बुलाया जाए मुझे कोई परेशानी नहीं। मैं उस नाम का स्वागत करूंगा।"

इंदिरा गांधी का किया जिक्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंटर्व्यू के दौरान इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले मेरी दादी (इंदिरा गांधी) को भी गूंगी गुड़िया कहा जाता था जो कि आज आयरन लेडी (Iron Lady) के नाम से जानी जाती हैं।

3 जनवरी से फिर शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी। वहीं अब यात्रा 9 दिनों के ब्रेक पर है। बता दें कि 3 जनवरी को कश्मीरी गेट से इस यात्रा की फिर से शुरुआत होगी।

calender
28 December 2022, 11:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो