सीमा सुरक्षा बल(BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मार गिराया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संदेह है कि ड्रोन मादक द्रव्य ले जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक ये घटना सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे जिले के छानना गांव में हुई। पंजाब में पिछले चार दिन में ऐसी यह तीसरी घटना है।
बता दें कि पंजाब सीमा पर तैनात 183वीं बटालियन की जवानों ने अमृतसर जिले के छानना गांव के पास स्थित क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु/ड्रोन की आवाज सुनी। सैनिकों ने गोलीबारी कर उस उड़ती हुई वस्तु को रोकने की कोशिश की। वहीं गोली ड्रोन को लग गई और वह जमीन पर गिर गया।
इसके बाद तलाशी में घटनास्थल से करीब 2.5 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ ले जा रहा एक ‘क्वाड कॉप्टर’ बरामद किया गया। इसी तरह पंजाब में मादक पदार्थ ले जाने वाला एक मानव रहित विमान (यूएवी) 16 अक्टूबर को भी गिराया गया था। वहीं 13-14 अक्टूबर की दरम्यानी रात को बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में एक और ‘क्वाड कॉप्टर’ (पाकिस्तानी ड्रोन) को मार गिराया था। First Updated : Tuesday, 18 October 2022