देश में पैंगबर मोहम्मद के अपमान को लेकर कई जगहों पर हिंसक विरोध प्रर्दशन हुए। वहीं अब इस मामल में बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है।
दरअसल, बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद देशभर में इसको लेकर बवाल मचा था। साथ ही नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र व बंगाल समेत कुछ राज्यों में केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र की भिवंडी पुलिस ने उन्हें समन भेजा था। इस पर पेश होने के लिए पूर्व भाजपा नेत्री ने चार सप्ताह के समय की मांग की है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रस्ताव पर चर्चा करने के दौरान कहा कि जब पैंगबर मोहम्मद विवाद को लेकर राज्य में हिंसा हुई थी तब उन्होंने इस पर कार्रवाई की थी लेकिन अभी तक इस मामले में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नही हुई है। साथ ही ममता बनर्जी ने बीते दिनों नूपुर की टिप्पणी को नफरत फैलाने वाला करार दिया था। First Updated : Monday, 20 June 2022