Parliament Session: संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक्टिव मोड में प्रधानमंत्री मोदी, वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है और आज फिर दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर भारी हंगामा जारी है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी से लंदन में देश (भारत) की छवि खराब करने को लेकर माफी की मांग की तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अदाणी मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया

Parliament Budget Session Updates: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है और आज फिर दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर भारी हंगामा जारी है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी से लंदन में देश (भारत) की छवि खराब करने को लेकर माफी की मांग की तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अदाणी मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। राज्यसभा और लोकसभा, दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी की मांग की गई। इस बीच राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक -

 

संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू और नितिन गडकरी सहित शीर्ष मंत्री मौजूद रहे।

ऑस्कर जीतने पर राज्यसभा में दी गई बधाई और शुभकामनाएं -

राज्यसभा में दो भारतीय फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी गई है। राज्यसभा में जया बच्चन सहित कई अन्य नेताओं ने कहा कि इस अवॉर्ड से भारतीय फिल्म जगत का नाम रोशन हुआ है।

अधीर रंजन ने कहा- सदन चलने से रोक रही सरकार -

 

कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज सरकार पर निशाना साधा है। अधीर रंजन ने कहा कि सदन खुद सरकार नहीं चलाना चाहती। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नजारा कभी नहीं देखा कि खुद सरकार के मंत्रियों ने सदन को ठप करने के लिए हंगामा किया हो। अधीर रंजन ने कहा कि आखिर राहुल गांधी माफी क्यों मांगेंगे? क्या राहुल गांधी ने कोई गुनाह किया है? माफी अगर मांगनी है तो सरकार के लोगों को मांगनी चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस रोना धोना बंद करे -

 

सदन में हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को रोना- धोना बंद कर देश से माफी मांगनी चाहिए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज भारत देश एक तरफ वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और दूसरी तरफ भारत G20 की अध्यक्षता भी कर रहा है।

ये सभी चीजें भारत देश के बढ़ते कदम को दिखाती है लेकिन राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत देश को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक तरफ सदन चल रहा और राहुल गांधी दुनिया भर में कहते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता है, जबकि सदन में राहुल गांधी की उपस्थिति बहुत कम है।

संसद के बाहर तृणमूल नेताओं का धरना -

बता दें कि सदन की कार्यवाही दूसरे दिन शुरू होने से पूर्व तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अदाणी मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया है। तो वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विपक्षी नेताओं के विरुद्ध केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर शून्यकाल नोटिस दिया है।

calender
14 March 2023, 01:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो