बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत धंसने से 14 लोगों की मौत, PM ने CM को फोन कर जाने हालात
रामनवमी के मौके पर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित एक मंदिर से गुरुवार को यानी आज एक बहुत बड़ी दुर्घटना निकल कर सामने आई है।
रामनवमी के मौके पर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित एक मंदिर से गुरुवार को यानी आज एक बहुत बड़ी दुर्घटना निकल कर सामने आई है। इंदौर के पटेल नगर इलाके में स्थित प्रसिद्ध श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत ढहने से अब तक 13लोगों की जान जा चुकी है। 40-50 फीट गहरी बावड़ी में 30 से ज्यादा लोग गिरे थे। बावड़ी से कुल 11 शव निकाले गए, जबकि पुलिस ने रस्सियों की मदद से 19 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बावड़ी में 4-5 फीट पानी था। नगर निगम तीन पंप की मदद से पानी निकाल गया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के बावड़ी हादसे को लेकर मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर हुए हादसे में मृतक के परिजनों को ₹5लाख की अनुग्रह राशि और घायलों को ₹50हजार की राशि दी जाएगी। पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
PM ने CM को फोन कर जाने हालात-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।
राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख-
इंदौर में हुए हादसे में कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुःख हुआ है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
इंदौर में हुए हादसे में कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुःख हुआ है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 30, 2023
रक्षा मंत्री राजनाथ ने ट्वीट कर कहीं ये बात-
हादसे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ ने ट्वीट में कहा, इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई दुर्घटना से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जो लोग इस दुर्घटना में अभी भी फँसे हुए हैं मैं उनके सकुशल होने की ईश्वर से कामना करता हूँ।
इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई दुर्घटना से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जो लोग इस दुर्घटना में अभी भी फँसे हुए हैं मैं उनके सकुशल होने की ईश्वर से कामना करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 30, 2023
.