क्रिसमस और नए साल पर इन राज्य के लोगों ने पी डाली करोड़ों की शराब, दिल्ली वाले सबसे टॉप पियक्कड़

हाल ही में पूरे देश में क्रिसमस और नए साल की धूम देखने को मिली। अक्सर इन स्पेशल दिनों पर लोग जमकर पार्टियां करते है और इन दिनों पर शराब की बिक्री भी काफी बढ़ जाती है। तो वहीं दिल्ली वालों इस बार क्रिसमस और नए साल के मौके पर इतनी शराब पी डाली के रिकॉर्ड बन गया। आबकारी विभाग के मुताबिक, नए साल पर दिल्ली में 20 लाख बोतलें शराब की बिकी।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

हाल ही में पूरे देश में क्रिसमस और नए साल की धूम देखने को मिली। अक्सर इन स्पेशल दिनों पर लोग जमकर पार्टियां करते है और इन दिनों पर शराब की बिक्री भी काफी बढ़ जाती है। तो वहीं दिल्ली वालों इस बार क्रिसमस और नए साल के मौके पर इतनी शराब पी डाली के रिकॉर्ड बन गया। आबकारी विभाग के मुताबिक, नए साल पर दिल्ली में 20 लाख बोतलें शराब की बिकी।

जिसके मुताबिक दिल्ली वाले 45 करोड़ रुपये की शराब नए साल पर पी गए। अगर पूरे दिसंबर महीने की बात करे तो, दिल्ली में भारी मात्रा में शराब बिकी और आबकारी विभाग को दिसंबर महीने में 550 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला। जो काफी ज्यादा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है दिल्लीवासियों ने कितनी भारी मात्रा में शराब गटकी है।

नए साल पर नोएडा में बिकी 9 करोड़ रुपये की शराब......

नए साल के मौके पर नोएडा के लोग कहा पीछे रहने वाले थे। नए साल का मौका था और शराब पार्टी ना हो ऐसा भला कहा होने वाला था। अकेले नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग नए साल के जश्न में 9 करोड़ रुपये की शराब पी गए। आबकारी विभाग ने नोएडा के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि, नोएडा में दिसंबर के महीने में कुल 139.6 करोड़ रुपये की शराब बिकी है।

हिमाचल से भी आया चौंकाने वाला आंकड़ा.....

नए साल के मौके पर हिमाचल में सैलानियों की भीड़ काफी देखने को मिलती है और वैसे भी सब यहा घूमने और पार्टी मनाने आते है तो ऐसे में नए साल के मौके पर हिमाचल में 21 लाख रुपये की शराब बिकी। क्रिसमस से लेकर नए साल तक यहां सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिलता है और इन मौकों पर शराब की बिक्री भी काफी बढ़ जाती है।

ये खबर भी पढ़ें..............

धारा 370 हटाए खत्म करने के विरोधी पूर्व RAW चीफ AS दुल्लत राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में क्यों दिखे?

calender
03 January 2023, 03:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो