Platform Ticket: फेस्टिव सीजन से पहले दक्षिण रेलवे ने दिया बड़ा झटका,प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में की बढ़ोत्तरी

भारत में फेस्टिव सीजन को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के किराये में दोगुना बढ़ोत्तरी की है। यानि कि अब आपको प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पडे़गी।

भारत में फेस्टिव सीजन को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के किराये में दोगुना बढ़ोत्तरी की है। यानि कि अब आपको प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पडे़गी।

बता दें कि पहले जहां आपको 10 रुपये में आपको टिकट मिलता था,वहीं अब इस टिकट के लिए 20 रुपये खर्च करने होंगे। रेलवे ने बताया है कि त्याहोरों के समय भीड़भाड़ को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है।

दक्षिण रेलवे के मुताबिक बढ़े हुए नए दाम 1 अक्टूबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक लागू रहेंगे। ये दाम दाम चेन्नई डिवीजन में बढ़ाए गए हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके तहत 8 रेलवे स्टेशन आएंगे। रेलवे का कहना है कि इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और ऐसे में लोग अतिरिक्त भीड़ से बच पाएंगे।

गौरतलब है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में इजाफा किया गया था। वहीं अब रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिए गए हैं।

calender
30 September 2022, 10:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो