PM Modi Varanasi Visit : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी इस दौरान वाराणसी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर गए। जहां पर उन्होंने वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया। आपको बता दें कि इस अवसर पर पीएम मोदी ने 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' में बटन दबाकर देश में टीबी को खत्म करने के लिए टीबी-मुक्त पंचायत पहलों की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहे।
'वन वर्ल्ड टीबी समिट' में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “काशी नगरी वे शाश्वत धारा है जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है”। उन्होंने कहा कि “काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जब सबका प्रयास होता है तो नया रास्ता भी निकलता है”।
पीएम मोदी ने कहा “भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है”। उन्होंने कहा “बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है”।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “देश अब वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है”। उन्होंने आगे कहा कि “टीबी खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है लेकिन भारत वर्ष 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है”। “आज भारत में TB के मरीजों की संख्या कम हो रही है”।
वाराणसी में आयोजित विश्व टीबी शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी टीबी को समाप्त करने के लिए चयनित राज्यों,केंद्र शासित प्रदेशों और द्वारा उठाए जा रहे कदमों के लिए उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि “खुशी की बात है कि यह शिखर सम्मेलन काशी में हो रहा है”।
पीएम मोदी ने कहा “कुछ समय पहले भारत ने भी 'वन अर्थ, वन हेल्थ' के विजन को आगे बढ़ाने की पहल की थी और अब 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' के जरिए भारत ग्लोबल गुड का एक और संकल्प पूरा कर रहा है”। First Updated : Friday, 24 March 2023