नेपाल विमान हादसे पर PM Modi और S Jaishankar समेत कई बड़े नेता ने जताया दुख

नेपाल का एक यात्री विमान रविवार (15 जनवरी) को पोखरा एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नेपाल का एक यात्री विमान रविवार (15 जनवरी) को पोखरा एयरपोर्ट (Pokhara Airport) पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 5 भारतीयों सहित 68 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। इस हादसे में अबतक 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है।

पीएम मोदी ने जताया दुःख-

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नेपाल में हवाई दुर्घटना से आहत हैं। इसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुःख-

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हादसे पर दुख जताया था। एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुःख-

भारत के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल विमान दुर्घटना को लेकर दुख जताया है तथा मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

इन भारतीयों की गई जान -

विमान हादसे में जान गवाने वालों में संजय, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा नाम के भारतीय नागरिक शामिल हैं।

नेपाली दूतावास का कहना है कि येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार को काठमांडू से उड़ान भरने के दौरान पोखरा हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट में 5 भारतीयों के साथ 68 यात्री और चार क्रू सदस्य सफर कर रहे थे।

calender
15 January 2023, 08:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो