PM Modi ने नैनीताल में कार के नदी में बह जाने से पर्यटकों की मौत पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल में एक कार के नदी में बह जाने से पर्यटकों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल में एक कार के नदी में बह जाने से पर्यटकों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट संदेश में कहा, “नैनीताल जिले में हुए हादसे से आहत हूं, जहां एक कार बह गई। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। फंसे हुए लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी।”
Pained by the tragedy in Nainital district, where a car was washed away. In this sad hour, my thoughts are with the bereaved families. Rescue operations are underway to assist those who are trapped: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 8, 2022
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित ढेला नदी में एक कार के बह जाने से नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को बचा लिया गया है।