ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का PM Modi ने किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे। जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे। जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी दोपहर के करीब 1 बजकर 45 मिनट पर कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर जाएंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वे डॉ बीआर अंबेडकर भवन जाएंगे। जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 से 6 जून, 2022 तक उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 3 जून 2022 को राष्ट्रपति कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा करेंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योगपति गौतम अडाणी ने यूपी की कानून-व्‍यवस्‍था की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि यूपी सफल होगा तो देश आगे बढ़ेगा। इस बीच उन्होने यूपी के भविष्य के लिए 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया। इस निवेश से करीब 30 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी। साथ ही इस बीच उन्होने कहां कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे देश के दोनों महान नेताओं से एक साथ मिलने का अवसर मिल रहा है। जो कि भारत को नया बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। 

calender
03 June 2022, 12:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो