PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र Varanasi दौरे के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे के लिए गुरूवार को रवाना हो गए है। इस दौरान पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे के लिए गुरूवार को रवाना हो गए है। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी को लगभग 1800 करोड़ रुपये की लगभग 43 विकास परियोजनाओं की सौगात देने वाले है।

पीएम मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए वाराणसी के लिए रवाना हो रहा हूं। काशी के लोगों के बीच रहना हमेशा खुशी की बात है। दोपहर लगभग 2 बजे अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करूंगा जिसमें एक लाख खाना पकाने की क्षमता होगी। इससे कई छात्रों को फायदा होगा।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “शाम चार बजे मैं एक कार्यक्रम में शामिल रहूंगा, जिसमें करोड़ों रुपये के विकास कार्य होंगे। 1800 करोड़ का या तो उद्घाटन होगा या उनका शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं में शहरी विकास, नमो घाट का पुनर्विकास, काशी की विरासत और बहुत कुछ शामिल हैं।”

मोदी ने अन्य ट्वीट में कहा, “जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें यातायात की भीड़ को कम करने के लिए सड़क बुनियादी ढांचे के काम, सारनाथ बौद्ध सर्किट के तहत विकास कार्य, पुरानी काशी में पर्यटन विकास कार्य और ऐसी अन्य परियोजनाएं शामिल हैं जिनका उद्देश्य ’ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देना है।”

calender
07 July 2022, 01:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो