रूसी विदेश मंत्री से मिले पीएम मोदी, हिंसा खत्म करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। PMO के जारी बयान के मुताबिक लावरोव ने पीएम मोदी को यूक्रन में चल रही शांति वार्ता के साथ रूस और यूक्रेन दोशों के हालात के बारे में जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। PMO के जारी बयान के मुताबिक लावरोव ने पीएम मोदी को यूक्रन में चल रही शांति वार्ता के साथ रूस और यूक्रेन दोशों के हालात के बारे में जानकारी दी।

बता दें कि पीएम मोदी ने रूस के विदेश मंत्री से युद्ध को खत्म करने की अपील की हैं। वहीं रूसी हमले के खिलाफ स्टैंड लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद प्रधानमंत्री और लावरोव की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। ये मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही हैं क्योंकि हाल ही में ब्रिटेन, चीन, ऑस्ट्रिया, ग्रीस और मेक्सिको सहित 12 देशों के मंत्री और सलाहकार भारत दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात का कार्यक्रम रूस के विदेश मंत्री और नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ ही रहा।

ऐसी संभवता जताई जा रही हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच भारत मध्यस्थ की अहम भूमिका निभा सकता है। साथ ही इस मुलाकात को लेकर काफी सकरात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बता दें कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण देश हैं और अगर भारत अंतरराष्ट्रीय मसलों को सुलझाने के लिए सुझाव दे रहा हैं तो हमें भारत की यह भूमिका मंजूर होगी।

Topics

calender
02 April 2022, 02:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो