पीएम मोदी ने नम आंखों से इस तरह किया मां को याद...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार सुबह अहमादाबाद के अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने यूएन मेहता अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें कि बीते कुछ दिनों से हीराबेन सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती थी जहां पर उनकी हालात स्थिर बनी हुई थी लेकिन आज 100 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार सुबह अहमादाबाद के अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने यूएन मेहता अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें कि बीते कुछ दिनों से हीराबेन सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती थी जहां पर उनकी हालात स्थिर बनी हुई थी लेकिन आज 100 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

आपको बता दें कि पीएम मोदी की मां पंचतत्व में विलीन हो गईं। पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी है।

पीएम मोदी ने मां के निधन पर किया ये ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के निधन पर ट्वीट कर कहा है, ''शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... माँ में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।''

नम आंखों से किया मां को याद

प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में कहा, ''मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। ''

calender
30 December 2022, 10:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो