कार्यकारिणी की बैठक में बोले-PM Modi, कहा-भारत का अच्छा समय आ रहा, गलत बयानबाजी ने करें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को समाप्त हो गई। कार्यकारिणी की बैठक में संगठन और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर अहम फैसले लिए गए है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग है। हमें देश के विकास के अपना पूरा समर्पण देना होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को समाप्त हो गई। कार्यकारिणी की बैठक में संगठन और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर अहम फैसले लिए गए है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग है। हमें देश के विकास के अपना पूरा समर्पण देना होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के लिए सबसे अच्छा समय है और हमें देश के विकास में योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमृतकाल को कर्तव्यकाल में बदलने की जरूरत है, तभी देश तेजी से प्रगति पथ पर बढ़ सकता है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नेताओं, कार्यकर्ताओं को सीमावर्ती इलाकों के गांवों से अधिक से अधिक जुड़ना होगा। साथ ही उन्हें मुख्यधारा में लाना होगा। वहीं पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर भी नसीहत दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि कई नेताओं के बयान अमर्यादित होते है। उन्हें मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी न करें। हमें ऐसा करने से बचना चाहिए। इसके अलावा किसी जाति-संप्रदाय के खिलाफ भी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे चुनाव को लेकर सक्रिय रहना है न कि आत्ममुग्ध नहीं होना है। पीएम मोदी ने यह भी कि कोई यह नहीं समझें कि मोदी आएगा और जीत दिला देगा। इस तरह की मानसिकता से बाहर आने की जरूरत है।

इससे पहले बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिया गया। कार्यकाल विस्तार पर जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का हृदय से आभार जताया है। जेपी नड्डा ने कहा कि हम सभी को मिलकर पीएम मोदी के नेतृत्व में दो-तिहाई से अधिक बहुमत से लोकसभा के चुनाव में भाजपा की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण हमारा संकल्प है। 

बैठक के बाद बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पीएम ने कहा कि 18-25 वर्ष की आयु के युवाओं ने पिछली सरकारों के कुशासन को नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में भारत अब कुशासन से सुशासन की ओर कैसे बढ़ गया है। हमें युवाओं को इसके बारे में जागरूकता पैदा करनी चाहिए।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है ऐसे समय में हम लोग पीछे न रहें और अपने जीवन का क्षण-क्षण तथा अपने शरीर का कण-कण हम भारत की इस विकास गाथा में लगाएं।

calender
17 January 2023, 09:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो