वेंकैया नायडू की विदाई पर बोले PM Modi- आपने युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू(Venkaiah Naidu) की कर्तव्य निष्ठा, लगन, मेहनत और कार्य के प्रति समर्पण देश, समाज और विशेष रूप से युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहा है और उनके अनुभव का देश को आगे भी लाभ मिलता रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू(Venkaiah Naidu) की कर्तव्य निष्ठा, लगन, मेहनत और कार्य के प्रति समर्पण देश, समाज और विशेष रूप से युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहा है और उनके अनुभव का देश को आगे भी लाभ मिलता रहेगा।
राज्यसभा के सभापति के रूप में नायडू का बुधवार को कार्यकाल समाप्त होने से पहले पीएम मोदी ने सदन में उनके सम्मान में विदाई भाषण देते हुए कहा, ‘‘यह बेहद भावुक पल है, कितने ही ऐतिहासिक पल सदन में आपकी उपस्थिति से जुड़े हैं।
नायडू के उप राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने युवाओं के कल्याण और मार्गदर्शन में उल्लेखनीय योगदान दिया है। नायडू का युवाओं से विशेष लगाव रहा है और उनके 25 प्रतिशत भाषण युवाओं के बीच तथा उनके कल्याण तथा प्रगति पर केन्द्रीत रहे हैं।