कोरोना मामलों में वृद्धि के बीच PM मोदी आज सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए आज शाम 4:30 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

कोरोना सक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा हालात तथा जन स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज यानी बुधवार को एक  उच्चस्तरीय बैठक की अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गई है.

बुधवार को आज सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने के साथ मृतक संख्या 5,30,813 हो गई है। छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक- एक मौत की जानकारी है।  केरल कोविड से एक मौत की पुष्टि की गई है। देश में कोरोना वायरस की दैनिक संक्रमण दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गई।

calender
22 March 2023, 03:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो