PM मोदी 19 नवंबर को अरुणाचल और यूपी का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अरुणाचल और यूपी का करेंगे दौरा, पीएम मोदी अरूणाचल प्रदेश की ईटानगर में बने एयरपोर्ट डोनी पोलो का करेंगे उद्घाटन और 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद वे वाराणसी में दोपहर करीब 2 बजे काशी तमिल संगम का उद्घाटन करेंगे।

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अरुणाचल और यूपी का करेंगे दौरा, पीएम मोदी अरूणाचल प्रदेश की ईटानगर में बने एयरपोर्ट डोनी पोलो का करेंगे उद्घाटन और 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद वे वाराणसी में दोपहर करीब 2 बजे काशी तमिल संगम का उद्घाटन करेंगे। 

 

640 करोंड से अधिक की लागत से विकसित ये एयरपोर्ट कनेक्टविटी में सुधार होगा व क्षेत्र के विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा आपको बता दे कि. इनका रनवे 2300 मीटर है। एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि इसका उद्देश्य तामिलनाड़ु व काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों का जश्न मनाना। पुंन: पुष्टि करना और फिर खोज करना।

वाराणसी में एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम 'काशी तमिल संगमम' का उद्घाटन को लेकर काशी के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि ,"PM का काशी से एक ऐसा लगाव है जो हम अपने वक्तव्य से नहीं बता सकते। उनके कार्यशैली के कारण विश्व भर के पर्यटक काशी में आ रहे हैं।काशी का बहुत अलौकिक विकास हुआ है।"

और पढ़े...

ज्ञानवापी केस: मुस्लिम पक्ष को झटका, हिंदू पक्ष की याचिका मंजूर


calender
17 November 2022, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो