प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ (सनदी लेखाकार) दिवस पर अर्थव्यवस्था में सनदी लेखाकारों की भूमिका की सराहना की और उम्मीद जताई कि वे अर्थव्यवस्था के विकास तथा उसमें पारदर्शिता लाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे।
‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ दिवस, भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना के अवसर पर मनाया जाता है। इसकी स्थापना 1 जुलाई, 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत की गई थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था में सनदी लेखाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ दिवस पर, सभी सनदी लेखाकारों को शुभकामनाएं।’’ उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि ये लेखाकार अर्थव्यवस्था के विकास तथा उसमें पारदर्शिता लाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे। First Updated : Friday, 01 July 2022