Post Budget Webinar: भारत है वैश्विक अर्थव्यवस्था का चमकता हुआ सितारा- वेबिनार में बोले PM मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बजट के बाद होने वाले पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि. 'जो बैंकिंग व्यवस्था 8-10 साल पहले डूबने की कगार पर थी वो अब लाभ में आ गई है। आज आपके पास एक ऐसी सरकार है जो लगातार साहसपूर्ण निर्णय कर रही है, नीतिगत निर्णयों में बहुत ही

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बजट के बाद होने वाले पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि. 'जो बैंकिंग व्यवस्था 8-10 साल पहले डूबने की कगार पर थी वो अब लाभ में आ गई है। आज आपके पास एक ऐसी सरकार है जो लगातार साहसपूर्ण निर्णय कर रही है, नीतिगत निर्णयों में बहुत ही Clarity है Confidence है और Conviction है। इसलिए आपको भी आगे बढ़ कर काम करना ही चाहिए। एक समय था, जब भारत में आस्था का घोर अभाव था। लेकिन अब जब भारत ने वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और समावेशी दृष्टिकोण को अपनाया है, तो एक बड़ा परिवर्तन हुआ है।'

पीएम मोदी ने कहा कि 'आज भारत को विश्व अर्थव्यवस्थाओं का 'चमकदार स्थान' कहा जाता है, साथ ही, G20 प्रेसीडेंसी से विभूषित होना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। 2021-22 में भारत सबसे बड़ा FDI डेस्टिनेशन रहा है। आज समय की मांग है की भारत की बैंकिंग सिस्टम में आई मजबूती का लाभ ज्यादा से ज्यादा आखिरी छोर तक... जमीन तक पहुंचे। जैसे हमने MSME को सपोर्ट किया वैसे ही भारत के बैंकिंग सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा सेक्टर्स की Handholding करनी होगी। भारत Financial Discipline, Transparency और Inclusive अप्रोच को लेकर चल रहा है तो एक बड़ा बदलाव भी हम देख रहे हैं।'

आज की सरकार साहसपूर्ण निर्णय कर रही है: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 'Financial Inclusion से जुडी सरकार की नीतियों ने करोड़ों लोगों को formal financial system का हिस्सा बना दिया है। वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भरता... यह हमारे लिए choice का मुद्दा नहीं है। यह भविष्य को प्रभावित करने वाला मुद्दा है। वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भरता का विजन एक national responsibility है। सभी हितधारकों को ऋण की लागत को कम करने, ऋण की गति को बढ़ाने और पूरी प्रक्रिया की री-इंजीनियरिंग के माध्यम से छोटे उद्यमियों तक कुशलतापूर्वक पहुंचने की दिशा में काम करना चाहिए।'

'PM गतिशक्ति की वजह से प्रोजेक्ट की प्लानिंग और उसे लागू करने में अभूतपूर्व तेजी आ गई है। हमें अलग-अलग geographical areas और economic sectors की प्रगति के लिए काम करने वाले प्राइवेट सेक्टर को भी ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करना होगा। मैं देश के निजी क्षेत्र से भी आग्रह करूंगा कि देश में अधिक से अधिक निवेश करें ताकि अधिक से अधिक विकास सुनिश्चित हो सके।'

पीएम मोदी ने कहा कि 'एक समय तो हर तरफ यही बात छाई रहती थी कि भारत में टैक्स रेट कितना ज्यादा है। आज स्थिति बिल्कुल अलग है। GST की वजह से, इनकम टैक्स कम होने की वजह से, कॉर्पोरेट टैक्स कम होने की वजह से भारत में टैक्स बहुत कम हुआ है, वो बोझ नागरिकों पर बहुत कम होता जा रहा है।  2013-14 के दौरान हमारा gross tax revenue करीब 11 लाख करोड़ था, 2023-24 के अनुमानों के मुताबिक gross tax revenue अब 33 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। यानी भारत टैक्स रेट कम कर रहा है बावजूद इसके कलेक्शन बढ़ रहा है।'

UPI और RuPay दुनिया में भारत की पहचान: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'उद्योग 4.0 के दौर में भारत दुनिया के लिए मॉडल प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है। GeM एक क्रांतिकारी कदम रहा है। UPI और RuPay दुनिया में हमारी पहचान हैं, हमें इन प्रयासों में अधिक से अधिक Innovation का संचार करना चाहिए। उद्योग 4.0 के दौर में भारत दुनिया के लिए मॉडल प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है। GeM एक क्रांतिकारी कदम रहा है। UPI और RuPay दुनिया में हमारी पहचान हैं, हमें इन प्रयासों में अधिक से अधिक Innovation का संचार करना चाहिए।'

calender
07 March 2023, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो