Post-Budget Webinar: पीएम मोदी बोले- यह बजट आधारभूत संरचना के विकास को नई गति देने वाला है

बुनियादी ढांचा और निवेश' पर बजट के बाद का वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'इस वर्ष का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की ग्रोथ को नई ऊर्जा देने वाला है। दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स और कई प्रतिष्ठित मीडिया हाउसेस ने भारत के बजट और उसके रणनीतिक निर्णयों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

बुनियादी ढांचा और निवेश' पर बजट के बाद का वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'इस वर्ष का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की ग्रोथ को नई ऊर्जा देने वाला है। दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स और कई प्रतिष्ठित मीडिया हाउसेस ने भारत के बजट और उसके रणनीतिक निर्णयों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइप लाइन के तहत सरकार आने वाले समय में 110 लाख करोड़ रुपये इंवेस्ट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।'

बुनियादी ढांचा और निवेश' पर बजट के बाद का वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'ये समय प्रत्येक स्टेक होल्डर के लिए ये नए दायित्व, नई संभावनाओं और साहसपूर्ण निर्णय का है। हमारे यहां दशकों तक एक सोच हावी रही कि गरीबी एक मनोभाव है। इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर Invest करने में पहले की सरकारों को दिक्कत होती थी। हमारी सरकार ने इस सोच से देश को बाहर निकाला है और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड Invest कर रही है।'

पीएम मोदी ने कहा कि 'आज नेशनल हाईवे का Average Annual construction 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है। 2014 से पहले हर साल 600 रूट किमी. रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन होता था, आज ये लगभग 4,000 रूट किमी. तक पहुंच रहा है। एयरपोर्ट की संख्या 2014 की तुलना में 74 से बढ़कर 150 के आस-पास पहुंच चुकी है।'

बुनियादी ढांचा और निवेश' पर बजट के बाद का वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, भारत के Infrastructure का, भारत के Multimodal Logistics का कायाकल्प करने जा रहा है। ये economic और infrastructure planning को, development को integrate करने का बहुत बड़ा Tool है। हमारा social infrastructure जितना मजबूत होगा, उतने ही टेलेंटेड युवा, Skilled युवा, काम करने के लिए आगे आ पाएंगे। इसलिए skill development, project management, finance skills पर जोर दिया जाना बहुत आवश्यक है।

calender
04 March 2023, 11:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो