प्रशांत किशोर ने नीतीश पर कसा तंज कहा- सीएम पर दिखने लगा उमर का असर

भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर उम्र का असर दिख रहा है, वह कहना कुछ चाहते हैं लेकिन बोलते कुछ और हैं

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर उम्र का असर दिख रहा है, वह कहना कुछ चाहते हैं लेकिन बोलते कुछ और हैं। वे कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ विलय करने को कहा । इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर झूठा दावा करने के लिए हमला किया था।

उन्होंने कहा कि, प्रशांत किशोर ने एक बार जद (यू) का कांग्रेस में विलय करने का अनुरोध किया था। सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के दावे के बारे में पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार ने उन्हें हाल ही में एक पद की पेशकश की है बिहार CM ने कहा,"यह झूठ है,उन्हें जो बोलना है बोले, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है।4-5 साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का विलय कर लीजिए। नीतीश ने आगे कहा कि उन्होंने पिछले महिने किशोर को सीएम आवास पर बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया बल्कि चुनावी रणनीतिकार उनसे खुद मिलने आए।

 

नीतीश ने आगे दावा किया कि किशोर अब भाजपा के साथ चले गए हैं और भाजपा नेताओं के अनुसार काम कर रहे हैं। किशोर ने नीतीश पर यह कहते हुए भी हमला किया कि, वह भ्रमित और राजनीतिक रूप से अलग-थलग हो रहे हैं। वे उन लोगों से घिरे हुए है जिन पर वे भरोसा नहीं कर सकते।

 

और पढ़ें...........

भारत में मुसलमानों से ज्यादा अवारा कुत्तो का ज्यादा सम्मान: ओवैसी

calender
09 October 2022, 02:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो