Presidential Election 2022:राष्ट्रपति चुनाव पर ममता बनर्जी की मुख्य विपक्षी बैठक आज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज विपक्षी दलों के साथ एक अहम बैठक करेंगी.बैठक का उद्देश्य आम सहमति बनाकर संयुक्त रुप राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार का फैसला करना है। बैठक मे आज कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के प्रमुख शामिल रहेंगें.नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बैठक होनी है।

calender

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी(Mamta Banerjee) ने राष्ट्रपति चुनाव(Presidential election ) को लेकर आज विपक्षी दलों के साथ एक अहम बैठक करेंगी.बैठक का उद्देश्य आम सहमति बनाकर संयुक्त रुप राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार का फैसला करना है। बैठक मे आज कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के प्रमुख शामिल रहेंगें.नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बैठक होनी है।

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), शिवसेना और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) जैसे कई विपक्षी दलों ने भाग लेने का फैसला किया है।हालांकि, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ममता की बैठक में शामिल नहीं होगी।

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार AAP "आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही इस मुद्दे पर विचार करेगी।" के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) भी बैठक का बहिष्कार करेगी। पार्टी ने कहा है कि वह कांग्रेस और भाजपा से समान दूरी पर रहना चाहती है और इसलिए ममता की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। First Updated : Wednesday, 15 June 2022