नोएडा में महिला के साथ बदसलूकी करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी (#Shrikant Tyagi) को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मामले में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।

बता दें कि प्रियंका ने ट्वीट किया कि "क्या इतने सालों से बीजेपी सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के बीजेपी नेता का निर्माण अवैध है? बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है। इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है। एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता और 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? कौन है जो उसको बचाता रहा?"

वहीं प्रियंका ने अपने ट्वीट में श्रीकांत त्यागी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नजर आ रहें है।

और पढ़ें 

नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर घोषित किया 25 हजार का इनाम