WFI controversy: धरने पर बैठे पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखी चिट्ठी, रखी ये मांगें

देश की राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों से ओलंपियन विनेश फोगाट समेत कई पहलवान, कुश्ती संघ के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। ऐसे में बीते दिनों में पहलवानों से लेकर WFI को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई हैं। तो वहीं अब खबर आ रही है कि धरने पर बैठे पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिख अपनी कुछ मांगे रखी हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों से ओलंपियन विनेश फोगाट समेत कई पहलवान, कुश्ती संघ के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। ऐसे में बीते दिनों में पहलवानों से लेकर WFI को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई हैं। तो वहीं अब खबर आ रही है कि धरने पर बैठे पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिख अपनी कुछ मांगे रखी हैं।

गौरतलब है कि देश के कई नामी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण समेत गंभीर आरोप लगाए हैं। पहलवान इस मामले पर कार्यवाई की मांग के साथ बीते 3 दिनो से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। इस दौरान खेल मंत्रालय की तरफ से पहलवानों को लगातार आश्वासन दिया जा रहा है, पर पहलवान WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के इस्तीफे की मांग को लेकर टिके हुए हैं। वहीं इस बीच पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा को चिठ्ठी लिख अपनी बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पूनिया जैसे पहलवानों ने चिठ्ठी संयुक्त तौर पर चिट्ठी लिखी है और इसमें उन्होने बृजभूषण शरण की शिकायत के साथ ही अपनी 4 मांगो को IOAकी अध्यक्ष सामने रखा है। इनमे पहलवानों की पहली मांग है कि IOA की तरफ से यौन शोषण की शिकायत की जांच के लिए फौरन एक कमेटी का गठन किया जाए। दूसरी मांग है WFIअध्यक्ष बृजभूषण शरण तुरंत इस्तीफा दें, तीसरी मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ भंग हो और चौथी मांग में WFI के लिए नई कमेटी बनाने की अपील की गई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पहलवानो को धरने की तीसरे दिन बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह का भी साथ मिला है।

पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर पहुंचे विजेंदर सिंह ने कहा है कि, ‘दो दिन पहले बजरंग पूनिया आदि ने ट्वीट किया उसके बाद मैं जंतर-मंतर पहुंचा,मेरी मांग है कि इस मामले में न्याय हो और जो भी आरोप लगाए हैं उस पर कार्रवाई हो और मामले में CBI की जांच होनी चाहिए। संघ में कोई भी राजनीति से जुड़ा व्यक्ति नहीं होना चाहिए…एक अध्यक्ष बनने के लिए ताकत, पैसा चाहिए होता है लेकिन खिलाड़ियों के पास यह सब नहीं होता’।

calender
20 January 2023, 02:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो