Pulwama Attack: पुलवामा हमले की बरसी पर दिग्विजय सिंह बोले- खुफिया विफलता के कारण शहीद हुए CRPF जवान

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि "आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का पुनर्वास मिल गया होगा।"

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

Pulwama Attack 4th Anniversary: पुलवामा हमले की आज चौथी बरसी है। 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला (Pulwama Attack) हुआ था। दोपहर करीब 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई नेताओं ने शहीदों को नमन किया है। इनमें कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर सरकार पर हमला भी बोला।

दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि "आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का पुनर्वास मिल गया होगा।"

कांग्रेस नेता ने पुलवामा हमले को बताया खुफिया विफलता

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आंतकी हमले की चौथी बरसी पर कहा कि खुफिया विफलता के कारण सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए। हालांकि ये कोई पहली दफा नहीं है जब कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर इस मसले पर हमला बोला। इससे पहले भी वह केंद्र पर हमलावर होते रहे है।

पीएम मोदी ने किया शहीदों का नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।"

calender
14 February 2023, 11:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो