Pulwama Terror Attack: आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की बरसी है। आज पूरा देश आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है। आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। वहीं पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई हस्तियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
PM मोदी ने किया शहीदों को याद -
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, "देश के उन वीरों को याद कर रहा हूं, हमने जिन्हें पुलवामा हमले में खो दिया था। हम उनके इस सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। उनका जवानों का साहस हमें अक्सर एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।"
गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि -
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं वर्ष 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि देश उन जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उन जवानों का शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
पुलवामा अटैक आज ही के दिन हुआ था -
आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस आत्मघाती हमले में भारत 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। First Updated : Tuesday, 14 February 2023