Quad Meeting: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार 3 मार्च को क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में होनी वाली इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा और ऑस्ट्रलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग शामिल होंगे।
आज क्वाड बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। भारत इस वर्ष जी-2- शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। जिसके कारण इस जी-20 सम्मेलन की सभी बैठक भारत में आयोजित की जा रही हैं।
विदेश मंत्रालय ने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक को लेकर बयान दिया है। मंत्रालय ने कहा कि “क्वाड के विदेश मंत्रियों की अगली बैठक की अध्यक्षता भारत 3 मार्च को नई दिल्ली में करेगा”। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस बैठक में मंत्रियों को पिछले साल सितंबर 2022 में न्यूयॉर्क में जो क्वाड बैठक हुई थी। उसमें होने वाली चर्चा जो आज होने वाली बैठक में जारी रखने का अवसर मिलेगा।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि “दिल्ली में होने वाली इस बैठक में हिंद महासागर और प्रसांत महासागर के क्षेत्र में हाल में हुई घटनाओं पर और आपसी हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचारों को साझा करेंगे”। “इसके अलावा बैठक में खुले, स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के उनके दृष्टिकोण पर आधारित होगा”।
आपको बात दें कि विदेश मंत्रा इस बैठक में जी-20 के सभी विदेश मंत्री अपने रचनात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए और क्षेत्र की समकालीन प्राथमिकताओं को ध्यान को ध्यान में रखते हुए, इस क्वाड की समीक्षा करेंगे।
गुरुवार 2 मार्च को जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में कनाडा, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, सिंगापुर और बांग्लादेश, साऊदी अरब, चीन, इंडोनेशिया, स्पेन और क्रोएशिया समेत अन्य देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए।
आपको बता दें कि कल की इस बैठक में पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकिन ने मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन संघर्ष समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। First Updated : Friday, 03 March 2023