Quad Meeting : दिल्ली में क्वाड विदेश मंत्रियों की हुई बैठक, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
शुक्रवार को दिल्ली में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठकी की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की।
शुक्रवार को दिल्ली में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठकी की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की। इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा और ऑस्ट्रलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग शामिल हुए।
आपको बता दें कि आज हुई इस क्वाड बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात की गई। भारत इस वर्ष जी-2- शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। जिसके कारण इस जी-20 सम्मेलन की सभी बैठक भारत में आयोजित की जा रही हैं।
बैठक में बोले एस जयशंकर
Jaishankar highlights resilient supply chain, digital challenge, connectivity at Quad meeting
— ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/D8jZRx2JGt#Jaishankar #Quadmeeting #SupplyChain pic.twitter.com/sz49pXZHy6
विदेश मंत्री एस जयशंकर में क्वाड विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा “क्वाड 2023 में काम कर रहा है, क्योंकि मुझे मेरा मानना है कि हमारे पास अच्छी समझ के साथ अच्छी लीडरशिप है”। जिसमें उन्होंने तीन अहम मुद्दों पर प्रकाश डाला। जिसमें उन्होंने कहा कि “लचीली आपूर्ति श्रृंखला, डिजिटल चुनौती और कनेक्विटी को संबोधित करने की जरूरत है”।
विदेश मंत्री ने आगे कहा “मुझे उम्मीद है कि इन तीनों मुद्दों पर क्वाड देश एक होंगे”। आपको बता दें कि इस बैठक में विचार करते हुए नई चीचें सामने आई हैं। एस जयशंकर ने कहा कि “नई चीजे सामने आई है, हम एक आतंकवाद विरोधी कार्य ग्रुप और सहायता व आपदा राहत पहल के लिए एसओपी पर सहमत हुए”। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि “सभी चार देशों ने संयुक्त राष्ट्र के सुधार का समर्थन किया है”।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, बुनियादी ढांचे, अक्षय ऊर्जा, अहम और उभरती प्रौद्योगिकियों और कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में अंतरिक्ष में सहयोग, मेरीटाइम सिक्योरिटी, कई देशों को कर्ज के जाल में फंसाने और आतंकवाद के मुद्दे पर बात की गई।
आपको बता दें कि इस बैठक में विदेश मंत्रियों पिछले साल न्यूयॉर्क में क्वाड विदेश मंत्रियों की जो बैठक हुई थी। उन मुद्दों पर विचार-विपर्श करने का अवसर दिया गया। चारों ही देश अमेरिका, ऑस्ट्रलियाई, जापान और भारत ने अपनी विचारों को रखा।
बैठक में आसियान देशों पर हुई बात
क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में मंत्रियों ने आसियान देशों के साथ सहयोग को बढ़ाने की बात कही गई। बैठक में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने पर चर्चा हुई जिसमें आसियान देशों की भी भूमिका होगी। आपको बात दें कि क्वाड बैठक में किसी भी तरह के एकतरफा परिवर्तन के विरोध करने की बात कहा गई।
बैठक में बोले विदेश मंत्री
"India is a critical power, great power," Australian Foreign Minister Penny Wong at Quad meeting
— ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Vhl185E2IH#PennyWong #Quadmeeting #AustralianForeignMinister pic.twitter.com/wc0lQYYi5s
आज दिल्ली में हुऊ क्वाड बैठक के बाद ऑस्ट्रलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि “हमारी मीटिंग बहुत अच्छी रही”, “मैं डॉ. एस. जयशंकर को हमारी अध्यक्षता करने के लिए धन्यवाद देती हूं”।
अमेरिका के विदेश मंत्री का बयान
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि “आज इस बैठक में क्वाड सदस्यों के साथ मिलकर अच्छा लगा”। उन्होंने आगे कहा कि “इंडो-पैसिफिक क्षेत्र 21वीं सदी में दुनिया की दिशा तय करेगा”। एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि “हम सब इसकी शांति, स्थिरता और बढ़ती समृद्धि की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं”।
विदेश मंत्री से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री
गुरुवार 2 मार्च को जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में कनाडा, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, सिंगापुर और बांग्लादेश, साऊदी अरब, चीन, इंडोनेशिया, स्पेन और क्रोएशिया समेत अन्य देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए। आपको बता दें कि कल की इस बैठक में पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकिन ने मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन संघर्ष समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रा इस बैठक में जी-20 के सभी विदेश मंत्री अपने रचनात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए और क्षेत्र की समकालीन प्राथमिकताओं को ध्यान को ध्यान में रखते हुए, इस क्वाड की समीक्षा की गई।