संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पंजाब से राज्यसभा सांसद और आप नेता राघव चड्ढा ने राज्यसभा में चीनी हैकरों द्वारा एम्स डेटा में सेंध लगाने और भारत-चीन सीमा झड़प पर भाजपा सरकार को घेरा। राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार से कई अहम सवाल पूछे। उन्होंने सरकार से पूछा की इन सब पर आप क्या कर रहें है।
मंगलवार को राघव चड्ढा ने राज्यसभा में कहा कि, "अभी कुछ दिन पहले एम्स में बड़े पैमाने पर डेटा चोरी की घटना हुई थी, जहां शीर्ष नेताओं, न्यायाधीशों और अधिकारियों सहित कई लोगों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड संग्रहीत किए गए थे। मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एम्स का डेटा चीनी हैकरों ने हैक किया था। इसके अलावा गलवान से तवांग तक चीनी घुसपैठ बढ़ी है। भारत सरकार इस बारे में क्या कर रही है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने भारत सरकार को बहुत सही सलाह दी थी कि भारत को चीन के साथ अपना सारा व्यापार बंद कर देना चाहिए और उसे आर्थिक झटका देना चाहिए।"
राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "बार बार चीन दुस्साहस दिखाकर भारत को आँख दिखाता है. एक ओर बॉर्डर पर हमारे जवान हर बार मज़बूती से चीनी सैनिकों को खदेड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर अब वक्त है चीन से व्यापार बंद कर उसे आर्थिक चोट पहुँचाने का। अरविंद केजरीवाल जी की जायज़ माँग संसद में रखने पर मेरा माइक क्यों बंद किया गया?"
ये खबर भी पढ़ें..............
संसद में राघव चड्ढा ने की चीन से व्यापार खत्म करने की मांग, माइक किया गया बंद First Updated : Tuesday, 20 December 2022