संसद में राघव चड्ढा ने कहा- 'चीन से आने वाली फ्लाइटों पर लगे रोक'

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से सांसद राघव चड्ढा ने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया को कुछ सुझाव दिए। राज्यसभा में स्वास्थ मंत्री को सुझाव देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि, "चीन से आने वाली फ्लाइटों पर अब रोक लगानी चाहिए।"

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

कोरोना के BF.7 वेरिएंट के बढ़ते खतरे का प्रकोप अप भारत में भी देखने को मिल रहा है जिसे चलते आज संसद के दोनों सदनों में सभी सदस्यों को मास्क लगाए हुए देखा गया इस दौरान पीएम मोदी भी मास्क लगाकर सदन में पहुंचे थे। चीन में इन दिनों कोरोना का यह BF.7 वेरिएंट काफी तबाही मचा रहा है जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी वायरल हो रहे है।

ऐसे में अब भारत को और ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। इसी को लेकर आज राज्यसभा में आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से सांसद राघव चड्ढा ने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया को कुछ सुझाव दिए। राज्यसभा में स्वास्थ मंत्री को सुझाव देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि, "चीन से आने वाली फ्लाइटों पर अब रोक लगानी चाहिए।"

राघव चड्ढा ने गुरुवार को राज्यसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 267 के तहत कार्य स्थगन का नोटिस दिया और चीन में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस मामलों और भारत पर इसके प्रभाव पर चर्चा की मांग की। उन्होंने एशियाई देशों के माध्यम से चीन से भारत के लिए कनेक्टिंग उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की भी मांग की और प्रभावित देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन की व्यवस्था की मांग की।

अपने लिखित नोटिस में राघव चड्ढा ने कहा कि "चीन में ओमिक्रॉन के एक वैरिएंट और घातक कोरोना वायरस में खतरनाक वृद्धि देखी जा रही है। यह दस लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बना है। महामारी विज्ञानियों ने आने वाले महीनों के दौरान देश में वायरस की कम से कम तीन लहरों का अनुमान लगाया है।"

राघव चड्ढा ने कहा कि "वायरस ने पहले ही चीन में कहर बरपाया है, जिससे उसकी स्वास्थ्य प्रणाली अस्त-व्यस्त हो गई है। रिपोर्ट बताती है कि अस्पतालों में बेड नहीं हैं। दवाएं स्टॉक से बाहर चल रही है और शवगृहों में जगह नहीं है। महामारी से हुई तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जो लोगों को चिंतित कर रहे हैं।"

ये खबर भी पढ़ें............

भगवंत मान कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सचिवालय में करेंगे बैठक

calender
22 December 2022, 04:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो