संसद में महंगाई के मुद्दे पर राघव चड्ढा ने सरकार को घेरा, वित्तमंत्री पर साधा निशाना

संसद के शीतकालीन सत्र में आज आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से सांसद राघव चड्ढा ने महंगाई के मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा। राघव चड्ढा ने महंगाई के चरम पर पहुंचने को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना। राज्यसभा में बोलते हुए राघव चड्ढा ने मोदी सरकार में साल 2014 से बढ़ते महंगाी के आंकड़ों को भी पेश किया।

Vishal Rana
Vishal Rana

संसद के शीतकालीन सत्र में आज आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से सांसद राघव चड्ढा ने महंगाई के मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा। राघव चड्ढा ने महंगाई के चरम पर पहुंचने को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना। राज्यसभा में बोलते हुए राघव चड्ढा ने मोदी सरकार में साल 2014 से बढ़ते महंगाी के आंकड़ों को भी पेश किया।

इस दौरान उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि, "वित्त मंत्री जी ने कहा था मैं प्याज नहीं खाती इसलिए प्याज की महंगाई नहीं जानती, वित्त मंत्री जी दूध दही आटे की महंगाई पर क्या बोलेंगी? उन्होंने सदन में कहा कि महंगाई का आलम देखिए, जब साल 2014 में मोदी सरकार बनी थी तो पेट्रोल 55 रुपये प्रति लीटर बिकता था और आज की तारीख में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।"

राघव चड्ढा ने राज्यसभा में पेश किये बढ़ती महंगाई के आंकड़े.................

भाजपा सरकार से पहले डीजल 45 रुपये लीटर       अब 90 रुपये लीटर

गैस सिलेंडर 400 रुपये                                      अब 1100 रुपये

एक लीटर दूध 36 रुपये                                     अब 60 रुपये लीटर

सीएनजी 36 रुपये लीटर                                   अब 80 रुपये लीटर

बता दे, सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में तवांग के मद्दे पर सरकार और विपक्षी दलों के बीच जमकर हंगामा चला और विपक्षी लगातार सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात करते रहे। हंगामा बढ़ता देख विपक्षी दलों ने संसद से वॉकआउट किया।

calender
19 December 2022, 07:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो