संसद के शीतकालीन सत्र में आज आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से सांसद राघव चड्ढा ने महंगाई के मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा। राघव चड्ढा ने महंगाई के चरम पर पहुंचने को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना। राज्यसभा में बोलते हुए राघव चड्ढा ने मोदी सरकार में साल 2014 से बढ़ते महंगाी के आंकड़ों को भी पेश किया।
इस दौरान उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि, "वित्त मंत्री जी ने कहा था मैं प्याज नहीं खाती इसलिए प्याज की महंगाई नहीं जानती, वित्त मंत्री जी दूध दही आटे की महंगाई पर क्या बोलेंगी? उन्होंने सदन में कहा कि महंगाई का आलम देखिए, जब साल 2014 में मोदी सरकार बनी थी तो पेट्रोल 55 रुपये प्रति लीटर बिकता था और आज की तारीख में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।"
राघव चड्ढा ने राज्यसभा में पेश किये बढ़ती महंगाई के आंकड़े.................
भाजपा सरकार से पहले डीजल 45 रुपये लीटर अब 90 रुपये लीटर
गैस सिलेंडर 400 रुपये अब 1100 रुपये
एक लीटर दूध 36 रुपये अब 60 रुपये लीटर
सीएनजी 36 रुपये लीटर अब 80 रुपये लीटर
बता दे, सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में तवांग के मद्दे पर सरकार और विपक्षी दलों के बीच जमकर हंगामा चला और विपक्षी लगातार सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात करते रहे। हंगामा बढ़ता देख विपक्षी दलों ने संसद से वॉकआउट किया। First Updated : Monday, 19 December 2022