भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने आरएसएस की तुलना कौरवों से की, खूब सुनाई खरी-खोटी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आरएसएस की तुलना कौरवों से की। राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में कहा कि महाभारत के समय कौरवों और पांडवों में जो लड़ाई थी। वहीं आज की लड़ाई हैं। उन्होंने कहा कि पांडवों में इस धरती पर कभी नफरत नहीं फैलाई।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आरएसएस की तुलना कौरवों से की। राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में कहा कि महाभारत के समय कौरवों और पांडवों में जो लड़ाई थी। वहीं आज की लड़ाई हैं। उन्होंने कहा कि पांडवों में इस धरती पर कभी नफरत नहीं फैलाई।

राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की मंगलवार को पंजाब में एंट्री होने वाली है। इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में नाम लिए बगैर आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि "21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा लगाते हैं।" वहीं आरएसएस की तुलना कौरवों से करने को लेकर सियासत तेज हो गई है।

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल खड़े किए है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि "कहावत है नया मुल्ला प्याज़ ज़्यादा खाता है, वही हाल टी शर्ट वाले तथाकथित प्रेम पुजारी जो हिंदू और हिंदुत्व पर अनाप-शनाप बोल रहे हैं, सच यह है कि उनको हिंदुत्व, तपस्वी और पुजारी का अर्थ ही पता नहीं, कुछ दिनों टी शर्ट पहन ठंड झेलने वाले अपने को तपस्वी समझने लगे!"

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में कहा कि "हरियाणा सदियों से देश को सिखा रहा है। महाभारत के समय जो कौरव और पांडवों की लड़ाई थी, वहीं आज की लड़ाई हैं। पांडव जो थे वो तपस्या करते थे।" उन्होंने कहा कि पांडवों ने इस धरती पर कभी नफरत नहीं फैलाई, किसी गरीब व्यक्ति के खिलाफ अपराध नहीं किया।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि "21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। हाथ में लाठी लेकर शाखा लगाते हैं। हिन्दुस्तान के कुछ सबसे अमीर अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।" उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की दो तीन शक्तियों ने नोटबंदी, जीएसटी लागू की।

calender
10 January 2023, 08:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो