कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) अपनी भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं इस यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की। राहुल गांधी ने बताया कि वह किस तरह की लड़की को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते है।
राहुल गांधी ने कही ये बात
बता दें कि एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता ने कहा कि वह शादी के लिए ऐसी लड़की चाहेंगे जिसमें उनकी दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी दोनों के गुण हों। वहीं जब राहुल गांधी से उनकी दादी के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वह मेरे जीवन का प्यार थीं। वह मेरी दूसरी मां थीं।" राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इंटरव्यू शेयर किया है।
'पप्पू' कहे जाने पर दी ये प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने उन्हें पप्पू कहे जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, यह प्रोपेगेंडा कैंपेन का हिस्सा है। राहुल गांधी ने 'द बॉम्बे जर्नी' को दिए एक इंटर्व्यू में कहा, राजनीति में एक-दूसरे को अलग-अलग नाम से बुलाना एक प्रचार अभियान का हिस्सा है। कांग्रेस नेता बोले, "जो लोग आज उन्हें पप्पू कहते हैं वो दरअसल अंदर से उनसे डरते हैं। वो नाखुश हैं। मुझे किसी भी नाम से बुलाया जाए मुझे कोई परेशानी नहीं। मैं उस नाम का स्वागत करूंगा।" First Updated : Thursday, 29 December 2022